वामा सारथी" उ0प्र0 पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन्स चित्रकूट में किया गया वृक्षारोपण।

वामा सारथी" उ0प्र0 पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन्स चित्रकूट में किया गया वृक्षारोपण।
वामा सारथी" उ0प्र0 पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन्स चित्रकूट में किया गया वृक्षारोपण।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।वामा सारथी" उ0प्र0 पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की धर्मपत्नी अध्यक्ष वामा सारथी जनपद चित्रकूट सीमा सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद की धर्मपत्नी सदस्य वामा सारथी जनपद चित्रकूट जोहरा जमाल की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन्स चित्रकूट में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें अध्यक्ष वामा सारथी जनपद चित्रकूट सीमा सिंह द्वारा सिन्दूर के पौधे को लगाया गया साथ ही उन्होने उपस्थित समस्त महिला पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवारीजनों को बताया कि वृक्षारोपण केवल एक पेड़ लगाने का कार्य नही हैं,बल्कि यह जीवन को संवारने और पर्यावरण को बचाने का कार्य करता है यदि हम सभी मिलकर बहुत पड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करते है तो हमारी भावी पीढ़ी को दिया जाने वाला यह सबसे अनमोल उपहार होगा। पेड़ हमें संजीवनी के रूप में ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। हर एक पौधा एक जीवन की तरह होता है, जिसे लगाकर उसका पालन-पोषण करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें ताकि ये वृक्ष बनकर आने वाले समय में जनपद को हरित व स्वच्छ बनाए रखें। इस दौरान प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक राकेश कुमार समाधिया,आरक्षी अजय वर्मा सहित न्यायालय सुरक्षा व अभियोजन में नियुक्त महिला आरक्षी मौजूद रहे।