जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया चित्रकूट ।जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों में मिलने वाले नालों में बायोरेमेडीएशन की स्थिति के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि नदियों में फूल माला कूड़ा करकट आदि का विसर्जन ना करें इसके लिए कुंड बनाया जाए, जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी ने बताया कि मंदाकिनी नदी के किनारे पुल घाट (पुरानी बाजार) हेतु कुंड का निर्माण कर दिया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के किनारे स्थित आश्रम में होने वाले भंडारों में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने उत्पादों के प्रयोग को रोकने हेतु जो नोडल अधिकारी बनाए गए हैं वे जागरूकता कार्यक्रम करते समय अपनी फोटो जरूर ग्रुप में शेयर करें उन्होंने यह भी कहा कि आश्रम में फाइबर की जगह दोना पत्तल का इस्तेमाल किया जाए यह भी बताएं ।पर्यावरण की बैठक में उन्होंने सिंगल उज प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने उत्पाद की रोकथाम हेतु संबंध में कहा कि अभियान चलाकर शाम सुबह अधिक से अधिक दुकानो पर छापा मार कर पॉलिथीन को पकड़े एवं जप्त के साथ ही जुर्माना भी लगाए ।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों/ पैथोलॉजी स्पतालो से निकलने वाले अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के प्रावधानों के अनुरूप उचित उपचार एवं निपटान की व्यवस्था न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में वर्ष 2025 में रोपित किए गए पौधों की जिओ ट्रैकिंग के प्रगति के संबंध में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत जिओ ट्रैकिंग होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अवशेष रह गया है वह जल्द से जल्द जिओ ट्रैकिंग कराए ।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों द्वारा जो पौधा रोपा गया है उस विभाग द्वारा एक व्यक्ति नामित करें कि कितना पौधा सुरक्षित है इसकी सूचना शासन द्वारा भविष्य में मांगी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा ग्रीन चौपाल नामक एक समिति बनाई जाएगी जिसमें ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व वनरक्षक होंगे जो ग्राम बन व अन्य वन जो लगाए गए हैं उनकी देखरेख व सफाई करेंगे। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कटिहार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी राजापुर आर आर रमन, उप कृषि निदेशक राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यश के पांडे, जिला खनिज अधिकारी रणवीर सिंह, जीएमडीआईसी एसके केसरवानी, अपर प्रभागीय बना अधिकारी राजीव रंजन सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, सहित जिला गंगा समिति के सदस्य व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।