कलेक्ट्रेट सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह का किया गया आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । विधायक मऊ/ मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/चित्रकूट पंकज अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तथा मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार की उपस्थिति में लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का एलसीडी के माध्यम से सीधा लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत विहारी शुक्ला ने किया। मां भगवती लोकगीत पार्टी के टीम लीडर गोपाल कृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा डी एन पांडेय, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, पर्यटन विभाग के संजय कुमार पांडेय, कृष्णा नंद पांडेय, दिनेश कुमार कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।