पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सर्किल राजापुर के समस्त विवेचकों का अर्दली रुम कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में थाना राजापुर, थाना सरधुवा, थाना पहाड़ी व थाना रैपुरा के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । अर्दली रुम के समस्त विवेचकों से प्रत्येक विवेचना पर विस्तारपूर्वक वार्ता करते हुए विवेचना लंबित रखने का कारण पूछकर गुण दोष के आधार पर विवेचना के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। आईजीआरएस एवं मुलाकाती शिकायती प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अर्दली रुम के दौरान क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल,वाचक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रैपुरा विनोद कुमार शुक्ला,थानाध्यक्ष सरधुवा राम सिंह ,थानाध्यक्ष राजापुर पंकज तिवारी, थानाध्यक्ष पहाड़ी अनुपमा तिवारी एवं अन्य विवेचकगण उपस्थित रहे।