जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी ने जनपद की सड़क दुघर्टनाओं की अद्मावधिक तुलनात्मक, मार्ग वार समीक्षा,तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुघर्टनाओं की जांच संयुक्त रूप से समस्त स्टेक होल्डर विभागों के नामित प्रतिनिधियों द्वारा समीक्षा,रोड सेफ्टी पॉलिसी, ब्लैक स्पॉट, इन्फोर्समेंट के अंतर्गत किये गये विभिन्न अपराधों में हेलमेट सीट बेल्ट मोबाइल फोन रांग साइड ड्राइविंग ओवर स्पीडिंग ओवरलोडिंग रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के विरुद्ध किए गए चालानो, रोड सेफ्टी के अंतर्गत पब्लिसिटी वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों शहरी क्षेत्र में लोगों को एवं विद्यालयों में प्रतियोगिता नाटक आदि के संबंध में जागरूक करने, रोड सेफ्टी पॉलिसी में इमरजेंसी के अंतर्गत गुड सेमेरिटन मृतकों घायलों को सहायता राशि के वितरण के संबंध में एवं गोल्डन आवर में चिकित्सीय सुबिधा तथा ट्रामा सेंटर द्वारा उचित इलाज की व्यवस्था, जनपद में संचालित विद्यालय में छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावक की सहमति से ऑटो टैक्सी टैंपो ई-रिक्शा मैजिक एवं अन्य वाहनों से बिना स्कूल परमिट के परिवहन पर रोकथाम के उपाय, शहरी मार्गों पर अतिक्रमण हटाकर फल मंडी सब्जी मंडी हेतु नये वेंडिंग जोन बनाए जाने आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने एन एच के अधिकारियों से कहा कि बरगढ़ घाटी पर एवं एन एच मार्ग पर जहां पर सड़क घटनाएं हो रही है वहां पर सांकेतिक बोर्ड,रंबल स्टेप स्प्रीड बे्कर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि काली घाटी मानिकपुर में भी अधिक घटनाएं हो रही है वहां पर भी यही व्यवस्था कराई जाए,एन एच मार्ग पर भरतकूप से पुलिस लाइन तक बीच में डिवाइडर की व्यवस्था सुनिश्चित करें,भदई अमावस्या मेला से पहले मुहरवां पुराने पुल राजापुर मार्ग को ठीक कराया जाए ताकि छोटे वाहनों का आवागमन प्रभावित न हो, राजापुर कर्वी की सड़क जहां खराब हो गई है उसको ठीक करें सभी चौराहों, तिराहों पर साइन बोर्ड लगाया जाए इसी प्रकार प्रयागराज बांदा रोड पर भी रोड सेफ्टी के कार्य कराया जाए मंदाकिनी नदी कर्वी पुल,खोह ओवरवि्ज निर्माण कार्य को शुरू करें, उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि बस स्टैंड कर्वी में जो वाहनों को खड़ा करके जांम लगाते हैं उनका अभियान चलाकर चालान किया जाए, सभी मुख्य मार्गों के पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लगवाया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी, यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।