शीतलपुर तरौंहा में प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति ने बुजुर्गों का किया सम्मान, रोपित किए आंवले के पौधे

शीतलपुर तरौंहा में प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति ने बुजुर्गों का किया सम्मान, रोपित किए आंवले के पौधे
शीतलपुर तरौंहा में प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति ने बुजुर्गों का किया सम्मान, रोपित किए आंवले के पौधे

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।ग्राम पंचायत शीतलपुर तरौंहा में प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति के तत्वावधान में "" वृद्धजन सम्मान समारोह एवं परिवार के नाम एक वृक्ष "" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक मातादीन द्विवेदी ने की जबकि मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त समाजसेवी अभियंता नरेंद्र सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक भागवत प्रसाद सिंह , फूलचंद चंन्दवंशी प्रवक्ता मंचासीन रहे। कार्यक्रम में अमर सिंह पटेल समाजसेवी , ज़लाल खान एवं प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति के अध्यक्ष अक्षय सिंह एवं सहयोगी विनोद कुमार सिंह , मनधीर सिंह , रज्जन कुमार , अनुरूद्ध सिंह एवं एक सैकड़ा वृद्धजन तथा काफी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वृद्धजनों को छतरी अंगवस्त्र एवं चद्दर देकर सम्मानित किया गया तथा एक सैकड़ा लोगों के साथ आंवले के पौधों का रोपण किया गया । इस मौके पर चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के शिक्षक फूलचंद चंद्रवंशी द्वारा ग्रामीणों से नशे की आदत छोड़ने की अपील की गई ,साथ ही यह भी कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर करने में बुजुर्गों को अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। चाहे जिस समाज का युवा हो यदि वह नशा करता दिखे तो बुजुर्गों को उसे जरूर मना करना चाहिए, यदि बुजुर्ग लोग युवाओं को नशा के लिए टोका टाकी करते रहेंगे तो काफी संख्या में युवाओं को बचाया जा सकता है। चंद्रवंशी ने घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत शीतलपुर तरौंहा में हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में जो बालिका प्रथम स्थान पाएगी उसे उनके द्वारा हर साल सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक युवा समाजसेवी अक्षय सिंह के प्रयासों की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना की।