अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन में मिला चित्रकूट को पुरस्कार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।असंगठित क्षेत्र के लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना से जोड़ने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं वित्तीय वर्ष 2024 25 हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति किए जाने पर अग्रणी जिला प्रबंधक चित्रकूट को लखनऊ में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया। जनपद को प्राप्त इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई और सभी पात्र लोगों को इस योजना से जुड़ने हेतु आह्वान किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा जनपद में कार्यरत समस्त बैंकर्स को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार तीन माह के चलाए जा रहे संतृप्तिकरण अभियान में सभी बैंक द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जनपद के अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना से जोड़ने हेतु आह्वान किया।