पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 का जिला स्तरीय विमोचन एवं सम्मान समारोह आयोजित, जिले की टॉप 20 चयनित पंचायतों को किया गया सम्मानित

पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 का जिला स्तरीय विमोचन एवं सम्मान समारोह आयोजित, जिले की टॉप 20 चयनित पंचायतों को किया गया सम्मानित

, निष्पक्ष जान अवलोकन सिंगरौली / पंचायतो के समग्र विकास के प्रदर्शन मापक के रूप में पंचायत उन्नत सूचकांक समूचे देश मे क्रियान्वित किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में पंचायत उन्नत सूचकांक का विमोचन जिला एवं जनपद स्तर पर किया जाना है। इसी के तहत जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के उपस्थिति में पंचायत उन्नत सूचकांक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित पंचायत उन्नत सूचकांक के मास्टर ट्रेनर के द्वारा पीएआई 1.0 के विमोचन एवं प्रचार प्रसार करते हुए पंचायत उन्नत सूचकांक के अद्यतन पंचायत उन्नत सूचकांक वेबसाइट में करने के बारे में बताया गया एवं अन्य जानकारियां ग्राम पंचायत सचिव सरपंच जिला अधिकारियों जनपद अधिकारियों एवं जिला पंचायत के अधिकारी,कर्मचारी के समक्ष प्रदर्शित किया गया। पंचायत उन्नत सूचकांक PAI 2.0 के आधार पर वित्त वर्ष 23- 24 में ए एवं ए प्लस कैटिगरी में आने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। कार्यशाला में टॉप टेन चयनित ग्राम पंचायत को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा इनामी राशि स्वरूप प्रथम को 11 000 हजार द्वितीय को 7100, तृतीय को 5100 तथा चौथे से 10 में तक स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायत को ₹2100 का चेक देकर पुरस्कृत किया गया प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय टॉप 10 चयनित ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह, श्रीमती सविता प्रजापति, जिला देवेंद्र डिप्टी कलेक्टर द्विवेदी, विषय विशेषज्ञ एस.आई.आर.डी जबलपुर त्रिलोचन सिंह, अवनीश पाठक डीपीएम आर.जी.एस.ए , अशोक सिंह पिरामल फाऊंडेशन, सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।