*पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली ने डीपीएस, निगाही में विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र* *"एक परीक्षा के विपरीत परिणाम से पूरा जीवन निर्धारित नहीं होता, हमें स्वयं पर रखना चाहिए भरोसा" - श्री मनीष खत्री, आईपीएस

*पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली ने डीपीएस, निगाही में विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र* *"एक परीक्षा के विपरीत परिणाम से पूरा जीवन निर्धारित नहीं होता, हमें स्वयं पर रखना चाहिए भरोसा" - श्री मनीष खत्री, आईपीएस

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/ कोल इंडिया की गोल्डन जुबली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेरणादायक सत्र में सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (आईपीएस) ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें सफलता के मंत्र दिए। इस प्रेरणादायक सत्र में एनसीएल निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र वर्मा, मानव संसाधन अधिकारी श्री गौरव बाजपेयी, निगाही के विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य , डीपीएस निगाही के प्राचार्य श्री एस एस थापर, शिक्षकगण एवं लगभग 500 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में श्री खत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे एक साधारण विद्यार्थी होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी लगन, अनुशासन, परिवार के विश्वास और योजनाबद्ध तैयारी से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में स्थान प्राप्त किया । उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब युवा जागरुक, आत्मनिर्भर और राष्ट्र के प्रति समर्पित हो। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें, कड़ी मेहनत करें और कभी हार न माने। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के अपने संघर्षों और अनुभव को भी साझा किया।उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आज की मेहनत ही कल की सफलता की आधारशिला है । उन्होंने कोल इंडिया जैसे सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एनसीएल जैसी कंपनियाँ न केवल देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करती हैं बल्कि क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि जब भी कभी भविष्य को लेकर दुविधा हो वे अपने जीवन में SWOT Analysis (Strengths, Weaknesses, Opportunities, Threats) के आधार पर निर्णय लेने का प्रयास करें । उन्होंने इसे सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि “हर विद्यार्थी को अपने भीतर की ताकत और कमजोरियों को पहचानना चाहिए, अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और संभावित चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।” अपने पसंदीदा विषय में विशेषज्ञता हासिल करने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा, "किसी एक विषय में पकड़ मजबूत होना, आपकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी बन सकती है।" अपने वक्तव्य के दौरान श्री खत्री ने कहा कि आज के समय में तकनीक तेजी के साथ बढ़ रही है और भारत को उसमें अग्रणी रहना है । उन्होंने कहा कि "AI को खतरा नहीं, बल्कि अपना साथी समझें", इससे अपनी पढ़ाई वो अनुसंधान संबंधी कार्यों में मदद लें । यह एक टूल है जो विशेषज्ञ की भांति हमारा सहयोग करता है । उन्होंने कहा कि "AI विद्यार्थियों के लिए सीखने, सोचने और नवाचार करने का एक सशक्त जरिया भी है। श्री खत्री ने विशेष रूप से छात्रों को जीवन निर्माण के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए । इनमें हर दिन अखबार पढ़ने व देश-दुनिया से जुड़े रहने,अच्छी किताबों की संगति करने, सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रेरणादायक लोगों को फॉलो करने,समय का सदुपयोग करने व अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बनाए रखने , ऐसे दोस्त चुनने जिनके लक्ष्य और सोच आपसे मिलती हो, समय समय पर अपने परिवार, विशेषज्ञों और शिक्षकों का मार्गदर्शन लेने, खुद की तुलना किसी और से न करते हुए अपनी गति से आगे बढ़ने इत्यादि प्रमुख हैं । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने जीवन, करियर और पढ़ाई से जुड़ी समस्याएं पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रखीं, जिनका उन्होंने संवेदनशील और व्यावहारिक समाधान दिया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने मधुर स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया । इसी कड़ी में विद्यालय की छात्राओं ने दुर्गा स्तुति पर आधारित नृत्य नाटिका के माध्यम से माँ दुर्गा जी के विविध रूपों को नृत्य और अभिनय के जरिए जीवंत कर दिया। विद्यालय के विद्यार्थी परिषद की प्रधान छात्रा अभिरुपा विश्वास ने अतिथियों का औपचारिक रूप से स्वागत किया एवं प्रधान छात्र सत्यम आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। गौरतलब है कि एनसीएल के निगाही क्षेत्र में कोल इंडिया गोल्डन जुबली वर्ष में विभिन्न प्रेरणादाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विशेषज्ञों को अपने अनुभव साझा करने हेतु आमंत्रित किया जाता है । इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल सफलता के मूल मंत्र सीखे, बल्कि जीवन को नई दृष्टि से देखने की प्रेरणा भी पाई। इस दौरान निगाही क्षेत्र के समस्त जे सी सी सदस्य एवं विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।