रीवा कमिश्नर ने स्वा सहायता समूहो द्वारा आयोजित तिरंगा विक्रय केन्द्र का किया अवलोकन

निष्पक्ष जान अवलोकन ! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ जिले के प्रवास पर आए हुयें रीवा कमिश्नर श्री बीएस जामोद ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वा सहायता समूहो द्वारा आयोजित तिरंगा विक्रय केन्द्र का अवलोकन किए। एवं स्वयं समूह द्वारा निर्मित किए गए उत्पादो का अवलोकन कर श्री अन्न से निर्मित लड्डू एवं हैन्डमेड राखी खरीद कर समूह को किए प्रोत्साहित। अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला सहित एसडीएम सृजन बर्मा मौजूद रहे।