मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड द्वारा विधानसभा प्रतिनिधियों की नियुक्ति, मनोरमा शहवाल जी को मिला महत्वपूर्ण दायित्व.

मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड द्वारा विधानसभा प्रतिनिधियों की नियुक्ति, मनोरमा शहवाल जी को मिला महत्वपूर्ण दायित्व.

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत संचालित तेलघानी बोर्ड के कार्यों के विस्तार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से प्रदेशभर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जा रही है। इसी क्रम में सिंगरौली जिले की सक्रिय समाजसेवी एवं कर्मठ व्यक्तित्व की धनी श्रीमती मनोरमा शहवाल जी को विधानसभा प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है। तेलघानी बोर्ड द्वारा की जा रही यह नियुक्ति समाज के विभिन्न वर्गों तक बोर्ड की योजनाओं, कार्यक्रमों और लाभों को पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। विधानसभा प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती शहवाल की भूमिका न केवल योजनाओं के प्रचार-प्रसार में होगी, बल्कि जमीनी स्तर पर इनके क्रियान्वयन में भी उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। श्रीमती मनोरमा शहवाल सामाजिक सेवा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। उनके मनोनयन से क्षेत्रवासियों एवं समाज के बीच हर्ष की लहर है। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि उनके अनुभव और समर्पण से न केवल सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र बल्कि समूचे तेलघानी समाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।