खंड शिक्षा अधिकारी ने किया एफ एल एन प्रशिक्षण का निरीक्षण

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। खंड शिक्षा अधिकारी फिज़ा मिर्जा ने श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज, औरेला सैदनपुर में आयोजित पांच दिवसीय एफ.एल.एन तथा एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों से संवाद कर प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षक प्रशिक्षण की विषयवस्तु को विद्यालयों में प्रभावी रूप से लागू करें, जिससे प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। उन्होंने विकास खंड को शत-प्रतिशत निपुण बनाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर एआरपी वेद प्रकाश, श्याम जी, पुष्पेंद्र सिंह, केआरपी अभिषेक तिवारी, संतोष सैनी, तकनीकी सहायक राज कुँवर दुबे, सिद्धार्थ शुक्ला सहित लगभग 100 प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।