जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा  बैठक का आयोजन जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा  बैठक का आयोजन जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।आज जनपद चित्रकूट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सिलौटा, चांदीबागर, रैयपुरा में चल रहे परियोजनाओं के संबंध में कहा कि जिन ग्राम पंचायत में पानी पहुंचाया जा रहा है एवं जल स्रोतों की गुणवत्ता जांच एवं जल परीक्षण करने जाते हैं तो महिलाओं को भी बताएं कि यह स्वच्छ जल है इसका इस्तेमाल पीने में करें, एवं कहां की नियमित रूप से पानी दिया जाए। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने, ओवरहेड टैंक निर्माण, तथा घरेलू नल कनेक्शन की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लिए एवं कहां की जो अवशेष बचे हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रमों की विशेष रूप से जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने के उपायों पर विशेष रूप से फोकस करें। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि जो रोड के किनारे पाइपलाइन डाली जा रही है वहां पर सड़क गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाई जा रही है एवं कहां की भविष्य में सड़क बढ़ाई जाएगी तो फिर से एस्टीमेट बनाया जाएगा जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते सड़क से दूरी लेकर पाइपलाइन बिछाऐ। जिलाधिकारी ने कहा कि रिट्रोफिटिंग का जो कार्य जल निगम को दिया गया है अवशेष कार्य को पूर्ण कराए नहीं तो संबंधित को जेल भेजा जाएगा, कहा कि आप लोगों से पूरे प्रदेश में जनपद की रैंकिंग खराब होती है यह सुनिश्चित कराएं ।उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा एनओसी नहीं मिल रही है तो संज्ञान में लाए उसका निस्तारण किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मिशन के उद्देश्यों को शीघ्रता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को निर्धारित समयसीमा के भीतर स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरे हों। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष कुमार भारती, जिला परियोजना अधिकारी सत्य राम यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, अधिशासी अभियंता अभियांत्रिक अमित कुमार सहित कार्यदाई संस्था व सहायक इंजीनियर उपस्थित थे।