गुमशुदा व्यक्ति के हत्यारे दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

गुमशुदा व्यक्ति के हत्यारे दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह तथा उनकी टीम द्वारा परिक्रमा मार्ग से परिक्रमा करते हुए गुमशुदा व्यक्ति की हत्या करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त मो0सा0 अपाचे रंग काला/लाल व 2,64,610 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. बुद्धविलास उर्फ राजा पुत्र चुनबाद निवासी फौजदार का पुरवा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा 2. राहुल तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी नरैनी रोड सिविल लाइन अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः- रेलवे अण्डर पास शिवरामपुर, 08.08.2025, 04.10 बजे सुबह बरामदगी- 1. 2,64,610 (दो लाख चौसठ हजार दस) रूपये 2. मो0सा0 UP 90 Z 9176 अपाचे रंग काला/लाल संक्षिप्त विवरणः- उल्लेखनीय है कि दिनाँक 25.07.2025 को कोतवाली कर्वी में वादी दिलीप कुमार यादव पुत्र राजा भइया निवासी जरैली कोठी चौरी सिविल लाइन बांदा जिला बांदा द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे पिता राजा भइया दिनांक 24.07.2025 को अमावस्या के दिन चित्रकूट परिक्रमा लगाने हेतु अपने साथियों के साथ मो0सा0 से चित्रकूट आये थे उनके साथियों द्वारा बताया गया कि राजा भइया परिक्रमा करते समय कही गुम हो गये। इस सूचना पर जीडी नं0 31 थाना कोतवाली कर्वी पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु उ0नि0 राजेश चौरसिया चौकी परिक्रमा मार्ग को लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की सहायता से तलाश की जा रही थी कि दिनांक 04.08.2025 को थाना भरतकूप क्षेत्र के ग्राम हुड़ा के जंगल में ग्राम प्रधान मनीराम वर्मा द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति का शव जंगल के अंदर खाई में पड़ा है। सूचना पर थाना भरतकूप पुलिस द्वारा शव को जंगल से बाहर निकाला गया तथा शव की पहचान का प्रयास किया गया तो शव की पहचान राजा भैया पुत्र छितानी उम्र करीब 62 वर्ष ग्राम जरेली कोठी थाना कोतवाली बांदा के रूप में हुई । जिसकी पहचान पुत्र दिलीप कुमार यादव द्वारा अपने परिजनों के साथ शव से मिले समान घड़ी, कपड़े, पर्स, आधार कार्ड आदि से की गई। सूचना पर फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना भरतकूप पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तत्पश्चात दिनांक 06.08.2025 को वादी दिलीप कुमार यादव पुत्र स्व0 राजा भइया यादव निवासी उपरोक्त द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे चचिया ससुर बुद्ध विलास उर्फ राजा पुत्र चुनबाद निवासी फौजदार का पुरवा थाना अतर्रा जनपद बांदा व राहुल तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा मेरे घर आते जाते रहते थे और माता जी की तबियत ठीक होने के लिए अनुष्ठान कराने के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये लेकर बार - बार चले जाते थे और गंगा जल लौंग खिलाते थे। दिनांक 24.07.2025 को ये दोनों लोग मेरे घर सुबह आये और मेरे पिताजी से बताये कि आज अमावस्या का दिन है,अनुष्ठान और शुभ मुहुर्त है गुरूजी ने बताया अनुष्ठान कराने चित्रकूट चलना है । वहाँ अनुष्ठान में 03 लाख रूपये लगेगे और किसी को बताना नहीं । इससे पहले बालू डम्प के लिए पिताजी से 07 लाख रूपये भी लिए थे। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 490/2025 धारा 103(1),238,61(2),3(5) बीएनएस बनाम 1. बुद्धविलास उर्फ राजा पुत्र चुनबाद निवासी फौजदार का पुरवा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा 2. राहुल तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी नरैनी रोड सिविल लाइन अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आज दिनांक 08.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी व उनकी टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर शिवरामपुर से पहाड़ी मार्ग में रेलवे की अण्डर पास मार्ग से अभियुक्तों को मो0सा0 अपाचे रंग काला/लाल पर सवार दो व्यक्तियों को रोक कर नाम पता पूंछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त 1. बुद्धविलास उर्फ राजा पुत्र चुनबाद निवासी फौजदार का पुरवा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा की जेब से 10,100 (दस हजार एक सौ) रूपये 2. राहुल तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी नरैनी रोड सिविल लाइन अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा की जेब से 4,510 (चार हजार दस) रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 अपाचे रंग काला/लाल UP 90 Z 9176 के झोले में रखे पर्स से 2,50,000 (दो लाख पचास हजार) रूपये बरामद हुए। अभियुक्तों से गाड़ी व बरामद पैसो के बारे में कड़ाई से पूंछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि राजा भइया पुत्र छितानी निवासी जरैली कोठी बांदा से काफी पैसे तंत्र मंत्र अनुष्ठान के लिए हम लोग ले चुके थे। तंत्र मंत्र से राजा भइया की पत्नी ठीक गयी थी इसी विश्वास पर हमलोगों ने 07 लाख रूपये बालू डम्प के नाम पर ले लिए और कहा कि फायदे में से आपको हिस्सा देगें जो उनके परिवार वालों को पता चल गया । दिनांक 24.07.2025 को 03 लाख रूपये अनुष्ठान के नाम पर लिये थे और पैसे न देने पड़े योजनाबद्ध तरीके से राजा भइया को अनुष्ठान और परिक्रमा के नाम पर चित्रकूट बुलाकर झांसा देकर इसी मोटर साइकिल से बैठाकर ले जाकर मड़फा जंगल के पास गला घोंट कर लाश को छिपा दिया था। अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 04.10 बजे रेलवे अण्डर पास शिवरामपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीमः- 1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह 2.उ0नि0 रमेश सिंह चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग 3.उ0नि0 राजेश कुमार चौरसिया 4.आरक्षी आशीष कुमार 5.आरक्षी नीतू द्विवेदी