संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक में सीडीओ ने जताई नाराज़गी, दिए सुधार के निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)
आगरा। दिनांक 24 अप्रैल 2025 को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ द्वारा दिए गए मॉनिटरिंग फीडबैक का हवाला देते हुए स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया। उन्होंने विभिन्न इंडीकेटरों में पाई गई कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं।
उन्होंने कहा कि माइक्रोप्लान के अनुसार सभी गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जनपद व ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा की जाए और संबंधित सूचनाएं जनपद स्तरीय व्हाट्सएप समूह में नियमित रूप से साझा की जाएं, ताकि निगरानी एवं नियंत्रण की प्रक्रिया और प्रभावी हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा।