महापौर ने किया वार्ड क्रमाक 38 एवं 40 का भ्रमण वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़को की तत्काल मरम्मत कराकर आवागम को सुगम बनाये-श्रीमती अग्रवाल

महापौर ने किया वार्ड क्रमाक 38 एवं 40 का भ्रमण वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़को की तत्काल मरम्मत कराकर आवागम को सुगम बनाये-श्रीमती अग्रवाल

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली 1/ नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा आज नगर निगम के वार्ड क्र 40 का भ्रमण कर वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया। महापौर ने भ्रमण के दौरान नालियो की बेहतर साफ सफाई कराने के साथ ही उनमें कीटनाशक दवाओ का छिडकाव कराने के निर्देश दिए। साथ निर्देश दिया गया कि कचरा संग्रहण करने वाले वाहन समय पर वार्ड के कालोनियो में पहुचे ताकि आम लोगो के द्वारा अपने सूखे एवं गीले कचरे को वाहनो में दिया जा सके। महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा वार्ड के सड़को का भी अवलोकन कर संबंधित सहायक यंत्री को निर्देश दिया कि गया कि वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़को का तत्काल सुधार कार्य कराये ताकि नागरिको को आवागमन सुगम हो सके। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि सीवर लाईन डालने के समय क्षतिग्रस्त हुई सड़को की संबंधित संविदाकर से तत्काल सुधार कराया जाना सुनिश्चित करे। महापौर को वार्ड क्र. 38 में भी सड़क एवं सफाई से जुड़ी समस्याएँ देखने को मिलीं। महापौर ने इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना है तथा किसी भी प्रकार की जनसमस्याओं का समय पर समाधान करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महापौर के भ्रमण के दौरान पार्षद एवं अपीलीय समिति सदस्य ननि सिंगरौली अनिल बैस, स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोदे, विशाल सोनी उपस्थित रहे।