एम्पल कान्वेंट स्कूल पीपीगंज मे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन
गोरखपुर जिले के नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 13 श्याम नगर मे स्थित एम्पल कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहा गया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंदन सिंह उर्फ सनी सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा उपस्थित रहे। वहीं मुख्य अतिथियों का स्वागत बच्चों ने माला पहनना कर किया! इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा समारोह में शैक्षणिक, खेल, विज्ञान प्रदर्शनी और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कहा कि विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों की मेहनत भी इसमें शामिल होती है।
शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन करना भी जरूरी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ सुनीता सिंह ने की। वहीं, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए न केवल सम्मान और गर्व का क्षण था, बल्कि आगे और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा भी बना। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि चंदन सिंह उर्फ सोनू सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनीता सिंह, व छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक एवं अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे!