जिला उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिला उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति, निवेश प्रस्तावों, उद्यमियों की समस्याओं तथा औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, एक जनपद एक उत्पाद, एमओयू कियान्वयन आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं में प्रगति कराई जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर जो आवेदन पत्र लंबित है निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त प्रकरणों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना प्रारंभ किया गया है जो युवा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए है। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक को निर्देश दिए कि सभी बैंकों के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण वितरण कराकर रोजगार मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो धारा 80 की पत्रावलियां लंबित है उनको उपायुक्त उद्योग केन्द्र संबंधित तहसीलों से संपर्क करके निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जो भी औद्योगिक संबन्धित फाइले आती है सायं तक उसका निस्तारण करें उन्होंने यह भी कहा कि जो भी लाभार्थी आते हैं उन्हें बताएं कि बैंकों से भी संपर्क करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ बैंकों द्वारा फाइलों का निस्तारण कम कराया गया है जो लापरवाही प्रतीत होती है ऐसी फाइलों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराए। उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अवगत कराया गया की परिक्रमा मार्ग में टॉयलेट नियमित रूप से बंद रहते हैं जब अमावस्या मेला लगता है तभी खुलते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि यह नियमित रूप से संचालित रहना चाहिए एवं शौचालय के पास जो हैंड पाइप ख़राब है उसका रिबोर करा कर संचालित कराएं ।व्यापार मंडल ने मंडी परिषद में जल भराव साफ सफाई एवं टूटी सड़को के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित कीजिए कि मंडी में साफ सफाई बनी रहनी चाहिए। व्यापार मंडल के द्वारा जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कहा कि सरल एवं पारदर्शी अनुमोदन प्रक्रिया को बढ़ावा देने की रणनीति बनाई जाए, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और निवेशकों को एक सहज व अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिए जाने को निर्देशित किया, अधिकारियों ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक विकास जिले की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है। शासन की मंशा के अनुरूप हर उद्यमी को सहयोग प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री स्वप्निल कुमार यादव, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, जीएमडीआईसी एसके केसरवानी, अग्रडी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल सतीश चंद्र मिश्र ,जिला महामंत्री उद्योग व्यापार मंडल गुलाब गुप्ता, जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल राजीव अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अआमीन अहमद, अग्निशमन अधिकारी यदुनाथ सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी कर्वी सहित व्यापार मंडल के सदस्यव बैंकों के बैंक मैनेजर उपस्थित थे।