ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, विकास खण्ड पहाडी चित्रकूट की बैठक खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन व जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के आदेशानुसार ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, विकास खण्ड पहाडी चित्रकूट की बैठक खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुई। समिति की बैठक का उद्देश्य देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता के बच्चों का संरक्षण करते हुए सरकार की लाभ परक योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित कराना था,ब्लाक बाल कल्याण एवं संथाण समिति की अध्यक्षता करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों की ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, की बैठक कराना सुनिश्चित करें साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों को बाल मैत्री पंचायत घोषित कराने बाल सभा एवं महिला सभा का गठन कराते हुए ग्राम के विकास में बच्चों की भूमिका व जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित कर बाल अधिकारों के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु बैठकें कराना सुनिश्चित करें। ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह द्वारा ऐसे बच्चों के चयन के लिए जिनके माता-पिता नहीं है. दिव्यांग माता-पिता के बच्चों को विन्हित करने हेतु ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्यों प्रधान, अध्यापक, सचिद, आगनबाड़ी, ए०एन०एम० आशा आदि को निर्देशित करने के लिए बैठक में बात कही गई। बैठक में डॉ० सुधीर कुमार सिंह, भूपेन्द्र द्विवेदी ए०डी०ओ० पंचायत, महेन्द्र पटेल सी०डी०पी०ओ०, सन्दीप कुमार प्रतिनिधि ए०बी०एस०ए०, विशेष त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर, अर्जुन यादव सामाजिक कार्यकर्ता व रामचन्द्र पर्यवेक्षक आदि द्वारा उपस्थित होकर बच्चों के संरक्षण हेतु प्रयासरत रहने व कार्यवाही करने की बात कही गई।