जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।जिलाधिकारी ने प्रमुख चौराहा/ मार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल व्यवस्था/ ज़ेब्रा क्रॉसिंग, फुटपाथ चिन्हांकन, हेलमेट सीट बेल्ट मोबाइल फोन रांग साइड ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग ओवरलोडिंग रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के विरुद्ध कार्यवाही, ब्लैक स्पॉट सुंदरीकरण, सड़क दुर्घटनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष मृतकों एवं घायलों की संख्या दुर्घटना का कारण एवं कमी लाए जाने हेतु विचार विमर्श, गुड सेमेरिटन मृतकों घायलों को सहायता राशि के वितरण के संबंध में एवं गोल्डन आवर में चिकित्सीय सुविधा तथा ट्रामा सेंटर द्वारा उचित इलाज की व्यवस्था, पब्लिसिटी बैन द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, जनपद में संचालित प्रमुख विद्यालयों के प्रवेश एवं निकास द्वारों के पूर्व रंबल स्ट्रिप एवं सांकेतिक बोर्ड ज़ेब्रा क्रॉसिंग निर्माण आदि की समीक्षा बिंदुवार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बांदा प्रयागराज एन एच मार्ग पर जो मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा है उसको तेजी से कराया जाए तथा जहां पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही है वहां पर सांकेतिक बोर्ड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि जो परिवहन विभाग से रोड सेफ्टी के कार्यों के लिए धनराशि दी गई है उसका उपभोग प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराए ताकि दूसरी किस्त की धनराशि भी आपके विभाग को भेजी जा सके अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ रोड सेफ्टी के जो कार्य कराए गये है उसका सत्यापन भी कराया जाए, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो सड़क सुरक्षा के अंतर्गत विभिन्न दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में रोड सेफ्टी के कार्य कराए जाने हैं उसको तत्काल मौके का निरीक्षण करते हुए कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम,पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग वेद नारायण, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला, यात्री कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी, यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।