सरयू नदी घाघरा का जल स्तर खतरे के निशान से 47 से मी ऊपर तराई में दहशत

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।सरयू नदी घाघरा का जल स्तर खतरे के निशान से 47 से0मी0 ऊपर पंहुचा नालों से होकर अलीनगर रानीमऊ तटबांध के किनारे पंहुचने लगा है सरयू नदी की बाढ का पानी किन्तु अभी गांव व सड़कों पर पानी नहीं पंहुचा है। गुरुवार को सरयू नदी घाघरा का जल स्तर 2 बजे खतरे के निशान 106,070 के सापेक्ष 106,540 पर बह रहा है।जो कि खतरे के निशान से 47 से0मी0 ऊपर बह रही है देर रात तक अलीनगर रानीमऊ तटबांध के आस पास की खन्तियों तालाबों में पानी भर जायेगा। ग्राम सनांवा निवासी संदीप कुमार सिंह,कीढी प्रसाद,आदि का कहना है कि सरयू नदी का पानी गांवों में नहीं पंहुचा है जिसके चलते ग्रामीण अपने घरों में रुके हुए हैं।नदी का जल स्तर जब घटने लगेगा तब सरयू नदी का पानी मशीना बनाकर जमीनों को काटता है। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय, राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र, लेखपाल आनन्द कुमार यादव आदि कहारनपुरवा, सनांवा, टेपरा कुर्मिन, टेपरा पासिन, बघौली, गोबरहा, तेलवारी, सिरौली गुंग, सरदहा, परसा, कोठीडीहा, बबुरी इत्यादि गांवों में पंहुच कर ग्रामीणों को अलर्ट किया है कि गांव में जैसे पानी पंहुचने लगे सभी लोग सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर रुकें।