गुमशुदा 05 बालकों को 24 घण्टे के अन्दर ही पुलिस ने किया बरामद

परिजनों में खुशी की लहर

गुमशुदा 05 बालकों को 24 घण्टे के अन्दर ही पुलिस ने किया  बरामद

संत कबीर नगर 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत गुमशुदा 05 बालकों को 24 घण्टे के अन्दर ही पुलिस ने बरामद का परिजनों को सौंप दिया जिससे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 649/2025 धारा 137(2) बीएनएस के मामलें में कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालकों का नाम पता 01. अनुराग यादव पुत्र जोगेन्द्र यादव उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी उस्का खुर्द, 02. आजाद पुत्र जयहिन्द उम्र 12 वर्ष, 03. किशन पुत्र व्यास शर्मा उम्र 13 वर्ष, 04. अनीष चौहान पुत्र मोहन चौहान निवासीगण तितौवा उम्र 12 वर्ष, 05. युसुफ पुत्र मो० हसन निवासी केरमुआ माफी उम्र 13 वर्ष थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर को गुरुवार की रात समय करीब 09:00 बजे रात्रि में इंटरनेशनल बाटी चोखा ढ़ाबा गोरखपुर जनपद गोरखपुर से 05 गुमशुदा बालकों को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया ।

 *घटना का विवरण -*

17 जुलाई को समय करीब 01:35 बजे थाना कोतवाली खलीलाबाद पर वादी जोगेन्द्र यादव पुत्र दुर्बल यादव निवासी उस्का खुर्द थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा सूचना दिया कि दिनांक 16 जुलाई को करीब 3 बजे दिन में उनका पुत्र अनुराग यादव उम्र करीब 12 वर्ष, आजाद उम्र 13 वर्ष, किशन उम्र 13 वर्ष, अनीष चौहान उम्र 12 वर्ष, युसुफ उम्र 13 घर से कहीं गायब हो गए हैं । काफी तलाश किये लेकिन पता नहीं चल रहा है । उक्त प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 649/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था । 

*पूछताछ का विवरण-*

गुमशुदा के पिता जोगेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि मेरा लड़का व उसके 04 दोस्त घर से गुल्लक से पैसे निकालकर अपने दोस्तो के साथ बिना बताये कहीं चले गये हैं तथा पांचो बच्चों द्वारा बताया गया कि हम पांचो लोग मिलकर पैसे इकट्ठा कर गोरखपुर घूमने गये थे । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा गुमशुदा 05 बच्चों को बरामद कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम-

01. प्रभारी निरीक्षक थाना को0 खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय । 02. उ0नि0 अवधेश । 03. हे0का0 अनिल सिंह। 04. हे0का0 नुरुद्दीन । 05. का0 सत्येन्द्र सिंह । 06. का0 सतवंत सिंह ।