ठगी पीड़ित परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया प्रदर्शन मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

ठगी पीड़ित परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया प्रदर्शन मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष जहागीर वक्श मंसूरी के नेतृत्व में डा. भगवान सिंंह राठौर जिला महासचिव, प्रवीण कुमार, बलवान सिंंह, पुष्पेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश, कमलसिंह, अनूप सिंह, आकाश सिंंह, राकेश सिंह, विनोद सिंंह, अफजल मुहम्मद, अनूप कुशवाहा सहित दर्जनों लोगों ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि निर्दोष एजेंटस को झूठे मुकदमे, प्रताड़ना एवं पलायन से बचाने और ठगी पीड़ितों का भुगतान करने तथा उन्हें मुआवजा दिलाने हेतु आवेदन पत्र दिया जा रहा है।उन्होंन बताया कि पूरे भारतवर्ष में पोंजी स्कीम्स जमा योजना चल रही है।लगभग तीन लाख कम्प नीज, सोसायटी, निधि, फर्म, स्वय सहायता समूह, एनबीएफसी आदि को केंद्र सरकार व राज्य सरकारों ने बंद कर दिया है और संसद ने सर्वसम्मति से वोंडस एक्ट बनाकर इनके पीड़ितों के जमाधन के दो से तीन गुणा भुगतान की जिम्मेदारी सरकार दी है। उन्होंने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों को न्याय दिलवाये जाने की मांग उठाई है।