कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाले 02 अभियुक्तागण को किया गिरफ्तार

कोतवाली  पुलिस टीम द्वारा आत्महत्या का दुष्प्रेरण करने वाले 02 अभियुक्तागण को किया  गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17.05.2025 को वादी चन्द्रिका प्रसाद पुत्र देवी दयाल निवासी डीहपुरवा थाना सकरन जनपद सीतापुर की तहरीरी सूचना कि वादी के लड़के के शादी के पश्चात लड़के की पत्नी व सास द्वारा शादी के बाद से ही कई बार अपमानित करना , पैसे मांगना और कहना कि जब तुम हमारी बात नही मान रहे हो , इससे अच्छा तुम मर ही जाते तो हमको नौकरी मिल जाती तथा फर्जी मुकदमा कर देना जिससे दुःखी होकर वादी का पुत्र कोविद उम्र करीब 42 वर्ष द्वारा अंधऊ मे जामुन के पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 342/2025 धारा 108 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था । दौरान विवेचना अभियुक्तागण 1.लक्ष्मी कुशवाहा पुत्री रामअवध सिंह कुशवाहा पत्नी स्व0 कोविद कुमार उम्र करीब 22 वर्ष 2 राजमती रानी पत्नी रामअवध सिंह कुशवाहा उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण काशीराम गरीब शहरी आवास आदर्श बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 18.05.2025 को लार्ड कार्नवालिसथाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तागण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।