मोहान सफारी जोन कोसी नदी के किनारे टाईगर दिखा , पर्यटकों के चेहरे पर दिखी मुस्कान।

अल्मोडा(अंकित उनियाल)
जिले के विकास खंड सल्ट के अल्मोडा वन प्रभाग के मोहान सफारी जोन में पर्यटकों को जोन से आते समय कोसी नदी के किनारे विशालकाय टाईगर दिखाई देने से रामनगर - रानीखेत मोटर मार्ग पर पर्यटकों की लम्बी कतार लग गई और मोहान ज़ोन आये पर्यटकों काफी उत्साहित नजर है। और टाईगर कोसी नदी के किनारे दिखाई दिया। पर्यटकों ने टाईगर को कैमरे में कैद किया।दिल्ली से आई पर्यटक नीशा गोस्वामी ने कहा मोहान सफारी जोन से वापसी के समय टाईगर दिखाई दिया। हमने अपनी जीप को रोका तो टाइगर दिखाई दिया। उन्होंने कहा प्रथम बार मोहान सफारी जोन में आने टाइगर दिखने से बहुत अच्छा लगा।
वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन ने कहा मोहान सफारी जोन के पास स्थित नदी के किनारे एक टाईगर को देखा गया। टाईगर दिखाई देने से पर्यटक भी काफी उत्साहित नजर आये। वन विभाग की टीम पूरी सतर्कता से क्षेत्र की निगरानी कर रही है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं। पर्यटकों और आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और टाइगर के निवास क्षेत्र से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। यह घटना प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह के दिशा निर्देशन में उप प्रभागीय वनाधिकारी काकुल पुडीर के नेतृत्व में वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों का सकारात्मक संकेत है । सभी से अपील करते हैं कि इस अद्भुत जीव की सुरक्षा और संरक्षण में सहयोग करें। इस मौके वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन, वन दरोगा दीपक कोहली, भुवन जोशी मोहित आर्या,वन बीट अधिकारी राजीव पांडे, मनोज कुमार, धीरेन्द्र सजवान आदि वन कर्मी , पर्यटक स्थानीय लोग मौजूद थे।