थाना लक्ष्मणझूला:- पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नियम विरुद्ध काली फिल्म लगे वाहनों पर की चालानी कार्रवाई।

थाना लक्ष्मणझूला:- पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नियम विरुद्ध काली फिल्म लगे वाहनों पर की चालानी कार्रवाई।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)

जनपद में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देश पर थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी संतोष पैथवाल के नेतृत्व में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

थाना क्षेत्र में सात अलग-अलग टीमों का गठन कि या गया है, जो लगातार वाहनों की निगरानी कर रही हैं। आज पशुलोक बैराज क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने उन वाहनों को चिन्हित किया जिनमें नियम विरुद्ध काली फिल्म लगी हुई थी। मौके पर ही काली फिल्म उतारी गई और चालानी कार्रवाई की गई।इस अभियान में पुलिस ने लगभग पांच दर्जन वाहनों का चालान किया और आधा दर्जन से अधिक वाहनों से काली फिल्म मौके पर ही हटवाई। इस दौरान पुलिस द्वारा लगभग ₹12,000 का राजस्व वसूला गया।थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पूर्ण पालन करना चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके और व्यवस्था बनी रहे।इस अभियान में उप निरीक्षक अमित भट्ट, भानु प्रताप, हेमकांत सेमवाल, मनाली राठी, हेड कांस्टेबल सुनील राठी, कांस्टेबल शेखर और देवेश आदि शामिल रहे।