डीएम के निर्देश के बाद भी पालिका ने नहीं हटवाया महिला अस्पताल गेट से अतिक्रमण के जाल में फंसा अस्पताल का गेट

डीएम के निर्देश के बाद भी पालिका ने नहीं हटवाया महिला अस्पताल गेट से अतिक्रमण  के जाल में फंसा  अस्पताल का गेट

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। विगत दिनों जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय महिला जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने आये थे उनके साथ में जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान भी मौजूद थे।इस दौरान महिला जिला अस्पताल गेट के बाहर जमें अतिक्रमण को हटाये जाने को लेकर जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविन्द सिंंह चौहान ने जिलाधिकारी से कहा था। इसके बावजूद भी नगर पालिका परिषद उरई को घोर लापरवाही के चलते महिला जिला अस्पताल के आसपास जमें अतिक्रमण को हटाया तक नहीं गया।बताते चले कि अतिक्रमण की बजह से महिला मरीजों को लाने ले जाने वाली सरकारी एम्बुलेंस को खड़ा करने तक की जगह नहीं बची है। जिसकी बजह से ऐम्बुलेंस चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं मोटर साइकिल पार्किंग स्टैंड ठेकेदार का कहना है महंगा ठेका लेने के बाद भी अस्पताल के अंदर खुली प्रेरणा कैंटीन के दबंग ब्यक्ति ने बाइक स्टैंड की जगह पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है जिसकी बजह बाइकों को खड़ी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ने नगर पालिका प्रशासन से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग उठाई है।