साइबर फ्रॉड कर 17 पीड़ित व्यक्तियो के खाते से हड़पे गये 1070032/- रुपया को त्वरित कार्यवाही करते हुए कराया गया वापस
पैसे पाकर लोगों ने की पुलिस अधीक्षक की सराहना

संत कबीर नगर 22 अप्रैल 2025 । उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर क्राइम थाना जनपद संतकबीरनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 17 व्यक्तियों के खाते से साइबर फ्रॉड के माध्य़म से निकाले गये 1070032/- रुपया वापस कराया गया है ।
ज्ञात हो कि आवेदक/पीड़ित समसुज्जमा निवासी निमावा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा 320,000/- रूपया, सीमा तिवारी निवासी कटनी थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा 4,56000 रू0, मनीष कुमार सिंह निवासी निवासी भरवलिया बाबू थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर द्वारा 25000 रू0, महेन्द्र कुमार निवासी तुर्कवलिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा 53998 रू0, महिला आरक्षी दिव्या सिंह महिला थाना जनपद संतकबीरनगर द्वारा 32000रू0, अभिमन्यु निवासी डड़वा भुजैनी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा 10000 रू0, अब्दुल वाहिद निवासी गौवापार पौली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा 17176 रू0, मनोज कुमार निवासी भटौरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा 1600 रू0, अंकित गुप्ता निवासी मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा 62208.22 रू0, मनीराम निवासी निमांवा कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा 18000 रू0, हृदयराम चौरसिया निवासी लकाड़ी कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा 7800 रू0, रिंका प्रजापति उतरावल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा 10000 रू0, पुष्पा मौर्या निवासी आराजी चौरी जनपद गोरखपुर द्वारा 34500 रू0, राज कुमार निवासी बंधवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा 5350 रू0, प्रवीन कुमार त्रिपाठी द्वारा 12000 रू0, हसन रजा अन्सारी द्वारा 2400 रू0, मोहम्मद अल्तमस खान द्वारा 2000 रू0 साइबर फ्राड के माध्यम से कुल 1070032/- रू0 अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालने के संबंध में विभिन्न तिथियो में शिकायत किया गया था । जिस पर साइबर क्राइम थाना संतकबीरनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी/ पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर पीड़ितों के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया, जिसमें टीम द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए उपरोक्त आवेदक/पीड़ित समसुज्जमा द्वारा 320000 रू0, सीमा तिवारी द्वारा 4,56000 रू0, मनीष कुमार सिंह द्वारा 25000 रू0, महेन्द्र कुमार द्वारा 53998 रू0, महिला आरक्षी दिव्या सिंह द्वारा 32000 रू0, अभिमन्यु द्वारा 10000 रू0, अब्दुल वाहिद द्वारा 17176 रू0, मनोज कुमार द्वारा 1600 रू0, अंकित गुप्ता द्वारा 62208.22 रू0, मनीराम द्वारा 18000 रू0, हृदयराम चौरसिया द्वारा 7800 रू0, रिंका प्रजापति द्वारा 10000/- रूपया, पुष्पा मौर्या निवासी द्वारा 34500 रू0, राज कुमार द्वारा 5350 रू0, प्रवीन कुमार त्रिपाठी द्वारा 12000 रू0, हसन रजा अन्सारी द्वारा 2400 रू0, मोहम्मद अल्तमस खान द्वारा 2000 रू0साइबर फ्राड हुए कुल 1103032/- रुपये विभिन्न तिथियो में वापस कराये गये । अपने रूपये वापस पाकर पीडित लोगों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर क्राइम थाना संतकबीरनगर पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर क्राइम थाना के टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया । साइबर फ्रॉड के माध्य़म से हड़पे गये रुपये बरामद कराने वाली पुलिस टीम- साइबर क्राइम थाना- प्र0नि0 आलोक सोनी, उ0नि0 अमरनाथ यादव,उ0नि0 जय प्रकाश यादव, हे0का0 हिंदे आजाद, का0 राम प्रवेश मद्धेशिया, का0 राजकुमार यादव, का0 धीरेन्द्र कुमार, का0 सौरभ यादव, का0 सतेन्द्र चौहान, म0आ0 अमृता सिंह, म0आ0 हिना गोंड ।