सरस्वती विद्या मंदिर क्यूकालेश्वर, पौड़ी में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।

सरस्वती विद्या मंदिर क्यूकालेश्वर, पौड़ी में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।

पौड़ी:(अंकित उनियाल)

सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्यूकालेश्वर, पौड़ी में छात्र संसद संगठन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संकुल प्रमुख पौड़ी संजय ममगई, सरस्वती विद्या मंदिर विकास मार्ग के प्रधानाचार्य राकेश चमोली, विद्यालय प्रबंधक सुन्दरियाल एवं विद्यालय प्रधानाचार्य दलीप सिंह उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती के समक्ष किया गया। इसके उपरांत मां शारदा की वंदना प्रस्तुत की गई। उपस्थित अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण एवं अंगवस्त्र के द्वारा किया गया।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा और दायित्व बोध की शपथ दिलाई गई। पदाधिकारी इस प्रकार रहे:

प्रधानमंत्री – केतन राणा,उपप्रधानमंत्री – प्रिंसी नैथानी ,सेनापति–अनुज नेगी,उपसेनापति –प्रियांशु,शिक्षा मंत्री – साक्षी बहुगुणा,अनुशासन मंत्री – सिया, पर्यावरण मंत्री – राजवीर सिंह,स्वास्थ्य मंत्री – आयुष नेगी, विज्ञान मंत्री – सिमरन नेगी।

सभी मंत्री एवं विभाग प्रमुखों ने भी शपथ ग्रहण किया।

इस अवसर पर संजय मंमगाई ने विद्यार्थियों को विद्या भारती योजना के अंतर्गत छात्र संसद की भूमिका और उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राकेश चमोली ने एक प्रेरणात्मक कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वाध्याय और लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया।विद्यालय प्रबंधक सुन्दरियाल ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि विद्यार्थी ही भविष्य में राज्य और राष्ट्र स्तर पर विभिन्न जिम्मेदारियां निभाएंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 का लक्ष्य इन्हीं युवाओं पर आधारित है।

पूर्व छात्र और वर्तमान में नगर पालिका परिषद पौड़ी के वार्ड नंबर 1 के सभासद ने चुनावी अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए।प्रातःकाल से ही विद्यालय में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम की सफलता में कविता बिष्ट, प्रीति, सुरभि नेगी, पूनम जोशी और आरती का विशेष योगदान रहा। संचालन वरिष्ठ आचार्य गोपाल नेगी द्वारा किया गया।