यातायात पुलिस द्वारा 50 से अधिक यात्रियों बसों की चेक किए गए परमिट फिटनेस

निष्पक्ष जाना अवलोकन!
सोनू वर्मा/
सिंगरौली/पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मनीष खत्री (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के निर्देशन में थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13 .05. 2025 को औचक चेकिंग लगाया जाकर यात्री बसों की चेकिंग की गई* सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.05. 2025 को अलग-अलग टीम लगाया जाकर शहर के , अमलोरी तिराहा,एवं पुराना ट्रैफिक तिराहा, बस स्टैंड पर 53 यात्रियों बसों के दस्तावेज चेक किए गए एवं समझाइश दी गई थी वाहनों के सभी दस्तावेज फिटनेस, परमिट,रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एवं प्रदूषण सर्टिफिकेट वैध होने चाहिए *मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान अनुसार नहीं पाए जाने वाले यात्री बसों पर की गई चालानी कार्यवाही* चेकिंग के दौरान जिन यात्री बसों में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान अनुसार वाहनों में कमियां पाए जाने पर चलने कार्रवाई की गई है *यातायात पुलिस अपील करती है कि वाहनों के समस्त दस्तावेज वैध और पूर्ण रखे एवं यातायात नियमों का पालन करें* सराहनीय योगदान:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक लक्ष्मण एवं आरक्षक धीरज, आर जितेंद्र, आर रूपेश अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का योगदान रहा