दैवीय आपदाओं के अंतर्गत आश्रितों को दिया सहायता पत्र

दैवीय आपदाओं के अंतर्गत आश्रितों को दिया सहायता पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर) -: शनिवार को तहसील परिसर में दैवीय आपदाओं में कच्चा मकान गिर जाने व दुर्घटना में हुई मृतक आश्रितों शिकार हो काल के गाल में समाने वाले लोगों के आश्रितों को सीडीओ, उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार व सीओ राजीव प्रताप सिंह ने शासन द्वारा भेजी गई सहायता का प्रमाण पत्र दिया। अतिव्रष्टि से हुये नुकसान का आकलन कर लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलाने की भी बात कही। सीडीओ हमीरपुर, एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बारिश से कच्चा मकान गिर जाने पर खिरिया गांव निवासी हेमंत सिंह, बहगांव निवासी पारीक्षत, कस्बा खेड़ा गांव निवासी बृजेन्द्र सिंह, अर्जुनसिंह, आशारानी, ताहिर, ठिकरिया निवासी नरेश, मवई गांव निवासी बबली, कौशल्या रानी, भागवती, लालसिंह, मझगवां निवासी श्याम किशोर, कुर्रा बैजनाथ, कैथा निवासी कालीचरण, खिरिया निवासी राजाराम, उमन्नियां गांव निवासी एजाज खां व मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनांतर्गत कुल्हैंडा गांव निवासी उमारानी, धनौरा गांव निवासी पप्पी रानी, इटौरा निवासी रजनी को सहायता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर तहसीलदार वीरपाल सिंह, नायब तहसीलदार सुभाष कुमार, नगर पालिका ईओ राजेश सिंह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।