जिलाधिकारी ने कदौरा कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने कदौरा कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कदौरा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंशों की देखरेख, चारे-पानी की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया।जिलाधिकारी को भूसा, चोकर और खली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला, जिससे गोवंशों के अच्छे स्वास्थ्य की पुष्टि हुई। हालांकि, पानी वाली चरही की साफ-सफाई में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने नाराज़गी जताई और अधिशासी अधिकारी व केयरटेकर को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि पानी को नियमित रूप से बदला जाए और साफ-सफाई में कोई कोताही न बरती जाए जिलाधिकारी ने गौशाला में हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कराई गई 14 बीघा में सूडान चरी की बुवाई का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस बुवाई से गोवंशों को गर्मी के मौसम में पर्याप्त हरा चारा मिल सकेगा।गर्मी से गोवंशों को राहत देने के लिए उन्होंने टिन शेड पर बोरा लगाने के निर्देश भी दिए ताकि तापमान को कम किया जा सके। इसके अलावा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दुधारू गायों को "मुख्यमंत्री सहभागिता योजना" के अंतर्गत किसानों को वितरित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं की नियमित मॉनिटरिंग जरूरी है ताकि गोवंशों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी सुशील सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, खंड विकास अधिकारी अरुण सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।