उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में हाइवे के किनारे से अतिक्रमण हटाने का अभियान चला
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन जालौन (जालौन)के नगर जालौन में उपजिला- धिकारी विनय कुमार मौर्य एवं उपपुलिस अधीक्षक शैलेंद्र बाजपेई कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह एवं नगर पालिका प्रशासन की उपस्थिति में नगर जालौन में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान आज जालौन नगर में देवनगर चौराहे से कोंच चौराहे के मध्य सड़क के किनारे का अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान में मंडी जालौन के समीप किए गए अस्थाई अतिक्रमण को विशेष रूप में हटाया गया जिससे गेहूं क्रय के सीजन में आने वाले वाहनों को सुविधा हो सके और जाम का सामना न करना पड़ेगा । अभियान के दौरान सड़क एवं नाली पर रखी गई अस्थाई दुकानों को हटवाया गया तथा दुकानदारों द्वारा रखे गए समानों को भी हिदायत दे कर हटवा दिया गया। प्रशासन द्वारा सभी को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण करने की दशा में कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान नायब तहसीलदार , थाना प्रभारी जालौन और नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित रहे। L