आचार्य बालकृष्ण जी का मनाया गया जन्मदिन

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा (हमीरपुर) | पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट मुस्करा द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिन जड़ीबूटी दिवस के रूप में मनाया डॉ मनोज त्रिपाठी जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति हमीरपुर द्वारा आचार्य श्री के जन्मदिन के अवसर पर औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी एवं गिलोय एलोवेरा, तुलसी, आम ,आंवला,महुआ, जैसे गुणकारी जड़ी बूटी के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया ,बाद में हरस्वरूप ब्यास जिला संगठन मंत्री द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम मे बाबूलाल गुप्ता तहसील प्रभारी, सुनील अग्रवाल पत्रकार,पंखीलाल बाबूजी,उपेन्द्र सोनी,उमेश अग्रवाल, गयाप्रसाद गुप्ता,रामकुमार पाठक जी, सुरेश कुमार,वकील साहब,कल्लू महाराज, जगदीश शिवहरे,विनोद कुमार,श्याम सुन्दर अध्यायक,श्यामबाबू गुप्ता,मीरा शिवहरे, आशा त्रिवेदी जी,एवं संगठन के पदाधिकारी,योग शिक्षक, एवं योगी भाई बहिनों की उपस्थितरहे