अखिल भारतीय एससी/एसटी डाक कर्मचारी कल्याण संघ का बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय एससी/एसटी डाक कर्मचारी कल्याण संघ का बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर। अखिल भारतीय एससी/एसटी डाक कर्मचारी कल्याण संघ का बैठक प्रधान डाकघर के परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भीमराव अम्बेडकर व बुद्ध की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर शुभारम्भ हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य एसी/एसटी वर्ग में आने वाले कर्मचारियो का शोषण रोकने के हित में होने वाली समस्याओं को लेकर एक वृहद चर्चा हुई। इस दौरान जिला इकाई का गठन भी किया गया, जिसमे सर्वसम्मति से संघ का जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश भारतीय को बनाया गया। भारतीय डाक कर्मचारी एससी/एसटी संघ का अध्यक्ष श्रीप्रकाश भारती को बनाए जाने पर सभी ने उन्हें माला पहना कर बधाई दी। इस अवसर पर संघ द्वारा नियुक्त श्रीप्रकाश भारती ने कहा कि मुझे जिस प्रकार से यह पद सौंपा गया उस पर मै अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सदैव एससी-एसटी कर्मचारी हित में कदम से कदम मिला कर चलूंगा साथ ही हर सम्भव प्रयास कर कर्मचारियों को न्याय दिलाने का कार्य करूंगा। इस दौरान अभिनव कुमार, सत्यनरायन, शक्ति कुमार, दिनेश कुमार, मनीष, रामजनम राम आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बैठक में उपस्थित सभी का आभार दीपक ने किया।