सनावा गांव में ड्रोन से सर्वे हुआ बाढ की निगरानी करेगा ड्रोन

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर सरयू नदी के समीप बसे गांव सनांवा का तहसील प्रशासन ने ड्रोन से सर्वे कराया। शुक्रवार को अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर सरयू नदी की दांती पर बसे गांव सनांवा का ड्रोन सर्वे चल रहा है।बांध के भीतर बसे सभी गांवों टेपरा,बघौली, गोबरहा तेलवारी कोठरी गौरिया सिरौली गुंग सरदहा परसा कोठीडीहा आदि सभी गांवों में ड्रोन द्वारा सर्वे किया जायेगा।राजस्व निरीक्षक प्रेमचंद, लेखपाल आनन्द कुमार यादव ड्रोन सर्वे के दौरान मौके पर मौजूद रहे।बाढ के समय ड्रोन बाढ की स्थिति के चित्र कन्ट्रोल रूम व तहसील प्रशासन के अधिकारियों को देगा कि बाढ में गांवों की स्थिति बाढ से निकल कर बांध पर लोग पंहुचे इत्यादि जानकारी के चित्र देगा। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने कहा है कि ड्रोन की मदद से बाढ से प्रभावित लोगों की सही से हो पायेगी