वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उजड़ रहे जंगल

वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उजड़ रहे जंगल

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार।

ललितपुर।

            *वन विभाग के अधिकारीयो, कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उजड़ रहे जंगल* जहां सरकार जंगलों एवं पेड़ पौधों को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण कर रही है वहीं सरकार के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों की लचर कार्य प्रणाली एवं लापरवाही के चलते जंगल उजड़ कर खोखले हो रहे हैं। बता दें कि जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा, वन विभाग मड़ावरा अंतर्गत हंसरा एवं मड़ावरा के बीच जंगल में अवैध रूप से महुआ के बड़े-बड़े पेड़ो की कटाई जारी है। जहां पेड़ों में आग लगाकर कटर मशीन से पेड़ो को काटा जा रहा है। जंगल में महुआ बीन रहे लोगों ने बताया कि वन विभाग के बाचड़ द्वारा 500 रुपए व एक पेली गेहूं के बदले में ही हम लोगों को जंगल में महुआ बीनने दिया जा रहा है। जब वन विभाग के अधिकारियों को दूरभाष से अवगत कराया तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।