लापता किशोर का 20 घंटे बाद कुएँ मे मिला शव

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक जरिया थाना क्षेत्र के खजुरी कला गांव के लापता किशोर का शव कुएं मे शव उतराता मिला जिसकी सूचना मिलते ही परिवार को कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता दुर्गा प्रसाद ने बताया की बीते रविवार को गांव मे जवारे देखने के लिया उसका पुत्र आशीष गया था। शाम तक वापस नहीं आया तो परिवार सहित ग्रामीणों की मदद से गांव सहित कई स्थानों पर खोजबीन की लेकिन कोई सुराख़ नहीं मिला। जिसकी लिखित सूचना थाने मे दी तत्काल थाना प्रभारी जरिया और क्षेत्रधिकारी सरीला ने मोके पर आकर गांव मे खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थक हारकर रात्रि 2 बजे तक खोजना बंद कर दिया। वही मृतक आशीष का शव सोमवार शाम करीब पांच बजे गांव के निकट कुएं मे उतराता देख पुलिस को सूचना दी। मोके पर पहुंच शव को कुएँ से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल खबर लिखें जाने तक कोई तहरीर थाने मे नहीं दी। अपहरण कर हत्या या आत्म हत्या अभि भी राज बना हुआ है।