भदोही में कुएं में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज क्षेत्र क़े मदनपुर गांव में स्थित एक कुएं में गांव क़े ही युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव क़ो कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम क़े लिए भेज दिया। शव मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी क़े मुताबिक गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र क़े मदनपुर गांव में खेत में स्थित एक सूखे कुएं में गांव निवासी मुकेश बिन्द का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार की दोपहर में कुछ लोग गेहूं की मड़ाई कर रहे थे और धूप की वजह से पेड़ क़े किनारे बैठ गए और पेड़ क़े पास में स्थित कुएं से दुर्गन्ध आने से लोगों क़ो कुएं में किसी क़े आशंका हुई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस क़ो दी। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम जायसवाल समेत पुलिस क़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर शव क़ो निकलवा कर पोस्टमॉर्टम क़े लिए भेजा। पुलिस परिजनों क़े पूछताछ क़े आधार जांच में जुटी है। मालूम हो कि मुकेश बिन्द बीते जनवरी माह में अचानक लापता हो गया था, परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता न चला सोमवार क़ो कुएं में शव मिलने क़े बाद परिजनों ने शिनाख्त की। मुकेश को पाँच पुत्रियां और एक पुत्र है और छह भाइयों में सबसे छोटा था। मुकेश कालीन की मजदूरी करके परिवार चलाता था। पुत्र के गायब होने के बाद से ही परिजन अनवरत पुत्र की तलाश में लगे हुए थे। वही लोगो मे चर्चा रहा कि आखिर युवक का चार महीने बाद शव कुएं में कैसे पहुचा? लोग इस घटना क़ो लेकर तरह तरह की बात कर रहे है। परिजनों क़े मुताबिक बताये गए लोग पुलिस क़े राडार पर है। पुलिस जांच क़े बाद ही मुकेश क़े मौत क़े वजहों का कारण पता चल सकेगा।