ब्लॉक सभागार मुस्करा में किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ब्लॉक सभागार मुस्करा में किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा (हमीरपुर) | विकासखंड मुस्करा सभागार में आयोजित किसान उत्सव दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को टीवी के माध्यम से सजीव चित्रण क्षेत्र के किसानों को बुलाकर सुनावाया गया, प्रसारण के दौरान ही खाते में किसान सम्मन निधि के मैसेज आने पर किसानों ने हर्ष व्यक्त किया शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में टीवी पर संबोधित करते हुए कहा विश्व के बदलाव के बीच हम सभी भारतवासियों से ग्रामीण और व्यापारियों से भारत मैं ही बने स्वदेशी मालको बेचने और देशवासियों से स्वदेशी बने सामान की ही खरीदने की अपील की इससे भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सकता है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेता अंब्रेश कुमारी व ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण दादी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके शुरुआत की इस मौके पर जगत राज राजपूत,धर्मपाल राजपूत, बिहूनी कला प्रधान छत्रपाल राजपूत एवं सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। इस कार्यकम का आयोजन कृषि विभाग द्वारा कराया गया। कृषि विभाग की ओर से बीज गोदाम प्रभारी सुनील राजपूत अपने समस्त कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे।