पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा जिला स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा जिला स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड व उडीसा राज्य के मध्य राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनके हौसले और मेहनत की सराहना की। इस दौरान पीआरओ प्रदीप पाल एवं समस्त दिव्यांग टीमो के खिलाड़ी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।