पत्रकार के निधन पर शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि

पत्रकार के निधन पर शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि

निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष सिंह जादौन रामपुरा(जालौन)। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं जाने- माने शिक्षाविद पं० श्रवण कुमार द्विवेदी के निधन पर रामपुरा में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दैनिक ग्रामीण सुबह समाचार पत्र के स्वत्वाधिकारी / प्रधान संपादक तथा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध शिक्षाविद पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी के निधन से जनपद जालौन का संपूर्ण पत्रकार परिवार स्तब्ध व दुःखी है। आज बुधवार को रामपुरा ब्लॉक में दैनिक सिंध चंबल सेंचुरी के जिला ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी की अध्यक्षता में पत्रकारों की शोक सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमित परिवार 'पिंकी', कुलदीप जाटव अंजनी कुमार सोनी ,शानू खान, राकेश कुमार , सौरभ कुमार , अंकित दीक्षित ,कल्लू पहलवान, नितेश कुमार ,भूपेंद्र ओझा ,रामबाबू रजक, सुखलाल वर्मा, अंकित याज्ञिक आदि पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । शोक सभा का संचालन डॉक्टर आरके मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार ने किया। वहीं जगम्मनपुर में भी प्रसिद्ध शिक्षाविद श्रवण कुमार द्विवेदी के निधन पर श्री राजमाता वैश्नी जूदेव इंटर कॉलेज में शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर सहित समस्त व्याख्याता/ शिक्षक व विद्यालय परिवार द्वारा दिवंगत श्री द्विवेदी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।