दबंग घर में घुसकर करते हैं मारपीट, मांगते हैं रंगदारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)गांव के दबंग अपराधी तथा नशीले पदार्थ और अवैध असलहों का व्यापार करने वाले जबरन घर में घुसकर महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।दिये गये शिकायती पत्र में निशा भदौरिया पति दीवान सिंह निवासी ऊमरी थाना रामपुरा ने बताया कि गांव के कुछ अपराधी किस्म के लोग उसके घर आकर गाली गलौज करते हैं व उसके और परिवार के साथ मारपीट करते हैं। बताया कि उक्त लोग नशीले पदार्थ का सेवन करते है और क्रय विक्रय करने के साथ साथ अवैध असलहों का भी व्यापार करते हैं। पीड़िता ने बताया कि बिगत २८ मार्च २०२५ दिन ने शुक्रवार समय करीब ६ बजे उसके घर आये और या पचास हजार रुपया की मांग करने लगे तथा जब उसने वा अपनी ग़रीब का हवाला देते हुये रुपया देने से मना कर इत दिया तो राम पुत्र अरविन्द, विवेक पुत्र हरिशंकर ने ■न उसके साथ जमकर मारपीट की। शिकायतकर्ता ने के बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कि उसका पति मौके पर आ गया तो उक्त लोग प्रार्थिनी को छोड़कर भाग गये। उसने बताया कि उक्त लोग का उसको व उसके परिवार को आये दिन जान-माल ग की धमकियां दे रहे हैं। बताया कि बिगत १ अप्रैल ए। २०२५ को एक शिकायती पत्र दिया था तथा चौकी का इंचार्ज ने फोन करके उसको बुलाया और कहने लगे है कि तुम्हें इतना डर लगता है तो तुम लोग अपने हैं। परिवार के साथ बाहर चली जाओ। उसने बताया ग कि उसके तीन नाबालिग छोटे छोटे बच्चे हैं तथा नी पुलिस ने उल्टा प्रार्थिनी व उसके पति के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही कर दी। जबकि उक्त राम व विवेक खुलेआम घूम रहे हैं और प्रार्थिनी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उसने कहा कि उक लोगों की मारपीट से उसके शरीर में अंदरूनी चोटें है जिस कारण वह सही है चल भी नहीं पा रही हैं। उसने एसपी से रिपोर्ट दर्ज करवाकर कड़ी से कड़ी