अस्पताल संचालक समेत चार के खिलाफ हुई एफआईआर
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)/पूर्व सैनिक के पिता का समय पर इलाज न होने से हुई थी मृत्यु/बिल्सी। पिछले दिनों नगर के राजकीय डिग्री कालेज रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज को आए एक वृध्द का इलाज न करने और स्टाफ द्वारा पीड़ित के साथ गाली-गलौच करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अस्पताल संचालक समेत चोर लोगों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी जगमोहन आर्य पुत्र आशाराम ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि दिनांक 12 फरवरी 2025 को उनके पिता आशाराम को अचानक साँस लेने में परेशानी होने पर अपने पिता को पूर्व परिचित डा. प्रसून वाष्र्णेय के नरेन्द्र-गायत्री अस्पताल में समय रात के साढ़े 11 बजे लेकर गया। डाक्टर को शीघ्र बुलाने की कहने पर वहां मौजूद कम्पाउण्डर रिजवान उर्फ राजू ने उनके साथ बदतमीजी करने लगा इतने पर डा. प्रसून वाष्र्णेय, एवं डा. नरेन्द्र वाष्र्णेय ने अपने स्टाफ राजनाथ व अन्य के साथ आकर गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली-गलौच की। साथ ही पिता का इलाज करने से साफ मना कर दिया। उक्त डाक्टर द्वारा समय पर मेरे पिता को ऑक्सीजन एवं दवा न देने के कारण उनके पिता की मृत्यु हुई है। घटना के वक्त उनके भाई नरेन्द्र, राकेश यादव, जयपाल आदि लोग मौजूद थे। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए पिता की मौत के जिम्मेदार उक्त दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की प्रार्थना की। जिसके बाद पुलिस ने जगमोहन आर्य की ओर से अस्पताल के संचालक डा.प्रसून वाष्र्णेय समेत चार लोगों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।