बिल्सी में आज निकाली जाएगी राम की शोभायात्रा
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन । प्रशांत जैन । बिल्सी(बदायूँ)। नगर के कछला बस स्टैंड के निकट स्थित श्री मनकामेश्वर चामुंडा देवी मंदिर के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस बार भी रामनवमी के उपलक्ष्य में निकलने वाली भगवान राम की शोभायात्रा आज पांच अप्रेल को नगर के मुख्य बाजार में धूमधाम से निकाली जाएगी। शोभायात्रा में एटा, कासगंज, बदायूं आदि स्थानों की स्वचालित एवं आकर्षक झांकियां भी शामिल की जाएंगी। शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर यहां पर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। रजनीश शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा पांच बजे से निकलना शुरु होगी। इस पहले मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न होगें।