तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह ने संभाला चार्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। डीएम निधि श्रीवास्तव ने बीती शाम जिले के दो तहसीलदारों को इधर-उधर कर दिया। जिसमें सदर तहसील में तैनात रहे रविंद्र प्रताप सिंह को एक फिर से बिल्सी तहसील की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं गैर जिले से स्थानांतरित होकर आए दीपक कुमार प्रथम क सदर तहसील की जिम्मेदारी दी है। तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार की सुबह यहां पंहुच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करना ही प्राथमिकता रहेगी। वह मूलतः अलीगढ़ जिले के रहने वाले है।