दंबगों ने की फसल नष्ट, पीड़ित ने लगाई गुहार
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी में मक्का की फसल में दवाई लगाकर फसल को नष्ट करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव गढ़ी निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र विनेश ने पुलिस को बताया उनके खेत में मक्का की फसल खड़ी है, जिसमें गांव के ही कुछ दबंगों ने दवा लगाकर फसल को नष्ट कर दिया, दवा लगाने का विरोध किया तो दबंगों ने उसके और उनके भाइयों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में उनके भाई घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।