हाइवे पर स्थित नरैनी चौराहे पर डंपर-कार की भिड़त

निष्पक्ष जन अवलोकन

हाइवे पर स्थित नरैनी चौराहे पर डंपर-कार की भिड़त

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन बिल्सी(बदायूँ) कार में सवार छह सवारी हुई घायल, पुलिस जांच में जुटी बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित नरैनी चौराहा पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें कार में सवार दो मासूम समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बिल्सी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया संभल जिले के रहने वाले कादिर पुत्र हबीब, आर्या पुत्री यूनिस, आयशा पत्नी बन्ने, साबिया पत्नी यूनिस, सिफातुल पुत्र गुलाबनवी, जुनइया पुत्री यूनिस आज बृहस्पतिवार की सुबह तड़के फर्रुखाबाद से अपनी कार से वापस संभल वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार हाइवे पर स्थित नरैनी चौराहे के पास पहुंची तभी सहसवान की ओर से एक डंपर तेज गति से बिसौली की ओर जा रहा था। चौराहे पर दोनों वाहनों की भिड़त हो गई। कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। डंपर कार में टक्कर मारने के बाद एक यात्री शेड से भी टकरा गया, जिससे यात्री शेड भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही यात्री शेड में कोई अन्य व्यक्ति नहीं बैठा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है।