संपन्न हुआ एसपीएल का जूनियर कि्रकेट टूर्नामेंट

निष्पक्ष जन अवलोकन

संपन्न हुआ एसपीएल का जूनियर कि्रकेट टूर्नामेंट

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव सिरतौल में चल रहे सिरतौल प्रीमियर लीग (एसपीएल) जूनियर का फाइनल मैच आज रविवार को सिरतौल रॉयल और सिरतौल नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमें टॉस नाइट राइडर्स के कप्तान सुमित उपाध्याय ने जीता और पहले फीलि्ंडग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए सिरतौल रॉयल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट होकर 67 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें अभय गुप्ता ने नौ, अंकुर शर्मा ने आठ, ताहिर गौरी ने 16 एवं आरिफ ने 12 रनों का योगदान दिया। नाइट राइडर्स की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित और दीपक ने एक-एक, मनी उपाध्याय ने दो विकेट लिए। इसके बाद 68 रनों के लक्ष्य लेकर उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही। उन्होंने 12 रनों के स्कोर पर तीन खिलाड़ी खो दिए। इसके बाद मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 21 एवं कप्तान सुमित उपाध्याय ने 12 रन बनाए। नाइट राइडर्स की टीम पांच रनों से मैच हार गई। इस प्रकार सिरतौल रॉयल की टीम की ओर से ताहिर ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए एवं कप्तान अखिल पाठक ने दो विकेट लिए। टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ताहिर को चार विकेट लेने पर आयोजक मंडल ने मैन ऑफ द मैच से नबाजा। साथ ही कप्तान अखिल पाठक को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पवन उपाध्याय, सर्वेश उपाध्याय, कपिल गुप्ता, अनुज गौड़, अतीक सैफी, भुवनेश उपाध्याय, विजेंद्र सिंह, गोपी किशन, पुनीत उपाध्याय गफ्फार गौरी आदि मौजूद रहे।