सेवा, विकास और संवाद ही मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी — आराधना देवी ने कठूड 03 से जिला पंचायत सदस्य पद पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत।

पौड़ी गढ़वाल अंकित उनियाल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में 31 जुलाई को आए परिणामों में विकासखंड कोट के अंतर्गत कठूड 03 क्षेत्र से आराधना देवी ने भारी मतों से विजय प्राप्त की। जनता के विश्वास और आशीर्वाद से मिली इस ऐतिहासिक जीत पर आराधना देवी ने क्षेत्रीय जनता को सादर प्रणाम करते हुए कहा, "सेवा, विकास और संवाद ही मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी। आपके आशीर्वाद और अपार समर्थन के लिए हृदय से धन्यवाद। मैं आपकी बेटी, आपकी बहिन बनकर सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूंगी। यह जीत मेरी नहीं, हम सभी कठूड क्षेत्र की जनता की है। आजीवन मैं आप सबकी ऋणी रहूंगी और आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगी।"
विजय के बाद रात्रि में परिणाम घोषित होने के पश्चात आज प्रातः आराधना देवी ने पूरे क्षेत्रीय जनसमूह के साथ सीता माता मंदिर पहुंचकर सबसे पहले माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने अपने से बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीष प्राप्त किया और जनता को समर्पित अपनी निष्ठा दोहराई। मंदिर दर्शन के बाद वे पौड़ी स्थित जिला पंचायत कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से जिला पंचायत सदस्य पद का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और पारदर्शी प्रशासन जैसे विषय विशेष रूप से शामिल रहेंगे। उनका कहना है कि जनसंवाद ही लोकतंत्र की आत्मा है और हर नागरिक की बात सुनी जाएगी। उन्होंने इस जीत को जनता के सहयोग, विश्वास और सामूहिक प्रयास का प्रतिफल बताया। जनता को समर्पित अपने भावुक संदेश में उन्होंने कहा, "आपका प्यार, आशीर्वाद और विश्वास मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। हर दिन, हर क्षण, मैं आप सभी की सेवा में समर्पित रहूंगी। पुनः हार्दिक आभार और सादर नमन।"